IDY - Celebration
 

संयुक्त राष्ट्र द्वारा २१ जून को योग के अर्न्तराष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया गया है- और 'दैनिक जीवन में योग' के द्वारा पूरे विश्व में नि:शुल्क योग की कक्षायें लगाई जा रही हैं। 'दैनिक जीवन में योग' के संस्थापक विश्वगुरुजी महेश्वरानन्द द्वारा घोषणा की गई कि पूरी दुनिया में जहाँ भी 'दैनिक जीवन में योग के केन्द्र हैं उन सभी क्रेन्द्रों द्वारा इस दिन नि:शुल्क योग की कक्षायें उपलब्ध कराई जायेगी जिससे मनुष्यों द्वारा अनुभव किया जा सकें कि योग शरीर, आत्मा, और मन  के लिये कितना जरुरी है।

रविवार २१ जून २०१५ के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने नजदीकी 'दैनिक जीवन में योग' केन्द्र से संपर्क करें।