मई 2017 प्रारंभ में न्यूजीलैंड की धरती विश्वगुरुजी के भ्रमण द्वारा पुन: पवित्र हुई। कार्यक्रमों की श्रृंखला के प्रारंभ में ऑकलैण्ड में 'दैनिक जीवन में योग' संस्था के आश्रम में न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया के भक्त एकत्रित हुए और स्वामीजी का स्वागत व अन्य कार्यक्रम हुए।
इस दौरे का मुख्य टॉपिक (प्रकरण) 'योग एंव आयुर्वेद' तथा 'ध्यान व योगनिद्रा' था। विश्वगुरुजी ऑकलैण्ड में दो दिन रुके। यहां तीन सत्संग आयोजित हुए, जिनमें ध्यान व योगनिद्रा का अभ्यास भी शामिल था।
ऑकलैण्ड के बाद विश्वगुरुजी न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन गये, जहाँ एक सप्ताह तक आध्यात्मिक प्रवचन दिये ।
इसके पश्चात् दो दिन श्री देवपुरीजी आश्रम, रौमती बीच में प्रवास रहा, जिसमें (योग व आयुर्वेद) विषय पर चर्चा हुई। स्थानीय निवासी YIDL की शिक्षिका व वैद्य धर्मदेवी ने अनेक उपयोगी सूत्र बताते हुए, आयुर्वेद का छोटा-सा परिचय दिया।
उसके पश्चात् विश्वगुरु जी ने अत्यंत सरल तकनीकें बताई जिन्हें कोई भी दैनिक जीवन में उपयोग कर सकता है। इनके व्दारा आसानी से शरीर में रक्त परिसंचरण बढाया जा सकता है व दिमाग को शांत किया जा सकता है।
सभी कार्यक्रमों के साथ ही साथ सैर के समय विश्वगुरुजी एक भ्रमणकारी समूह से भी मिले। सैर के कार्यक्रम में न्यूजीलैंड की प्राकृतिक सम्पदा के दर्शन के साथ नई परिचय भी शामिल थ।
विश्वगुरु जी के भारत लौटने के समय तक न्यूजीलैंड के लोग व विधार्थी आध्यात्मिक ऊर्जा व जीवनी शक्ति से ओत-प्रोत हो चुके थे एवं जीवन जीने के कला की कई विधाऐं उन्होंने सीख ली थीं।