विश्वगुरुजी ऑस्ट्रेलिया में
 
कोरोना महामारी के कारण आयी कुछ वर्षों की रूकावट के बाद विश्वगुरु परमहंस स्वामी श्री महेश्वरानंद जी अपने भक्तों से मिलने ऑस्ट्रेलिया गए।
 
 
यह दौरा ६ सितम्बर से १४ सितम्बर तक का था। जिसमें उन्होंने अलग-अलग सात शहरों में कई तरह के कार्यक्रम रखे जो इस प्रकार हैं -:

पर्थ, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया -: ६-७ सितम्बर -:

 

विश्वगुरुजी का ऑस्ट्रेलिया का सफर ६ सितम्बर के प्रातः काल से पर्थ नाम के एक शहर से शुरू हुआ। वहां विश्वगुरुजी ने सभी भक्तों से हर्षोल्लास के साथ भेंट की। क्योकिं पुरे २ साल बाद विश्वगुरु जी ऑस्ट्रेलिया आये थे। ६ सितम्बर की शाम को योग इन डेली लाइफ फाउंडेशन के द्वारा सत्संग का कार्यक्रम रखा गया और ७ सितम्बर को सुबह और शाम के लिए विल्सन के सेंचुरी पवेलियन हॉल में (Yoga techniques for disease prevention) "रोग निवारण के लिए योग तकनीक" विषय पर कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विश्वगुरु जी ने भाग लेने वाले भक्तों को कुछ खास योगासन भी सिखाये।

Image 1

 

मेलबोर्न, विक्टोरिया -: ८-११ सितम्बर -:

 

शुक्रवार ९ सितम्बर को विश्वगुरु जी का पहला कार्यक्रम मेलबोर्न के Huntingdale के संकट मोचन मंदिर में हुआ। जहाँ भारतीय दूतावास के Counsel General डॉ सुशील कुमार सहित १२० से भी अधिक भक्तगण और अथिति मौजूद थे। शाम की शुरुआत स्वामी मधुरम पूरी जी के भजनों से हुए। कार्यक्रम के समाप्त होने से पहले सह-आयोजक नन्द गोपाल दुरेजा जी ने विश्वगुरु जी की महिमा बताई साथ ही कहा की हम सब भक्तगण बहुत भाग्यशाली हैं जो आज की शाम विश्वगुरु जी जैसे संत हमारे साथ हैं।

Image 2

Image 3  Image 4

शनिवार १० सितम्बर को सुबह Carrum Downs के श्री शिव विष्णु हिन्दू मंदिर के पीकॉक हॉल में एक योग कार्यशाला रखी गई जिसके सह-आयोजक राजेंद्र एकान्तमूले थे। कार्यशाला में ७० से भी अधिक भक्तगण मौजूद थे विश्वगुरु जी के भाषण के बाद गुरूजी ने कई आसन और भ्रामरी प्राणायाम भी सिखाया।

Image 5

Image 6

शनिवार शाम के कार्यक्रम Epping के प्रेम प्रकाश मंडल मंदिर में रखा गया। जिसका सह-आयोजन वीरेंदर खटाना द्वारा किया गया। जहाँ भारतीय दूतावास के काउंसल जनरल Mr गिरीश सिंह कविया सहित ७० सदस्य और अथिति मौजूद थे।

Image 7

Image 8

रविवार ११ सितम्बर को North Balwyn के Community Hall में एक योग कार्यशाला रखी गयी और शाम को सत्संग के साथ मेलबोर्न का कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Image 9

Image 14

Image 15

Image 10

लाउंसेस्टन, तस्मानिया -: १३-१४ सितम्बर -:

१३ सितम्बर को विश्वगुरु जी तस्मानिया के लाउंसेस्टन पहुंचे जहाँ उन्होंने एक पूर्ण दिवसीय कार्यक्रम किया। सुबह के प्रवचन सहित दिन का खाना, योगनिद्रा शाम का सत्संग भूटान के मूल निवासियों के साथ रहा। १४ सितम्बर को Derby के एक ग्रामीण कस्बे में विश्वगुरु जी ने हनुमान गिरी जी शिष्यों के साथ गाँव के लोगों से भी भेंट की।

Image 11 Image 12

Image 13

विश्वगुरु जी के ऑस्ट्रेलिया के आगामी कार्यक्रम Sydney, Brisbane, Sunshine Coast and Gold Coast में रहेंगे जहाँ कई भक्त विश्वगुरु जी के दर्शन, सत्संग सहित योगाभ्यास की प्रतीक्षा कर रहें हैं।