श्री दीपेश्वर महादेव शिव बाग़
गाँव बरी खाटू, ३४१३०१
जिला  नागौर, राजस्थान, भारत
फ़ोन: +९११५८३ २४९४००
 

बड़ी खाटू की बगीची की स्थापना

Bari-Khatu

श्री महाप्रभुजी के सत्संग से अतिप्रभावित बड़ी खाटू निवासियों ने उनसे चातुर्मास उनके यहां बड़ी खाटू में करने की विनती की।

तब श्री महाप्रभुजी ने उन्हें समझाया कि ''भगवान तो भक्तों के वश में होते हैं। आप सभी की यही इच्छा है कि मैं इस वर्ष चातुर्मास यहीं करूं, आपकी इच्छा अवश्य पूरी हो जाएगी। परन्तु एक बात का ध्यान रखना कि साधु लोग किसी गृहस्थ के घर पर नहीं ठहरते हैं, अत: गाँव के बाहर एकान्त व शान्त जगह पर जहाँ आप उचित समझें वहीं पर चातुर्मास करूंगा।'' श्री गुरुदेव के इन वचनों को सुनकर भक्तों ने कहा, ''गुरुदेव, हमारे गाँव में पश्चिम की ओर पहाड़ के नीचे कुछ मकानादि हैं। वहां पर आप विराजने की कृपा कीजिये। वहाँ पर कुछ कमी होगी तो आपकी आज्ञानुसार उसे भी अवश्य ही पूरा करने का प्रयत्न करेंगे।''

इतने में धनिक सेठ श्री वेंकटलाल बजाज कहने लगे, ''श्री महाप्रभुजी के विराजने के लिए मैं अपनी ओर से एक कमरा बना दूंगा। इतनी सी सेवा का अवसर मुझे भी प्रदान कीजिये।''

इन सब भक्त गणों के पवित्र आग्रह पर उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। श्री महाप्रभुजी अपने भक्तों की इस पवित्र भावना से बहुत प्रसन्न हुए। श्री महाप्रभुजी ने अपने भक्त गणों से कहा, ''मैं अवश्य ही निश्चित समय पर आऊंगा।''

यह आज्ञा सुनकर सभी भक्त गण अति प्रसन्न हुए। वे सब श्रीगुरुदेव की जय-जयकार करते हुए प्रणाम करके, चरण रज को मस्तक पर लगाकर वापस अपने-अपने घर चले गये।

बड़ी खाटू ग्रामवासियों ने चातुर्मास के लिए उचित प्रबन्ध किया। उन्होंने खाटू से पश्चिमी ढलान की ओर श्री दीपनारायण भगवान की बगीची की स्थापना की एवं सेठ श्री वेंकटलाल जी बजाज ने श्रीमहाप्रभुजी के विराजने के लिए एक सुन्दर कमरा बनवाया।

 

Bari Khatu Ashram view

महाप्रभुजी के परम शिष्य विश्वगुरु महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानंद जी ने इस आश्रम का भारतीय वैदिक परंपरा के अनुसार निर्माण करके इस स्थान को सुशोभित किया ।

 

श्री दीपेश्वर महादेव शिव बाग़

गाँव बरी खाटू, ३४१३०१

जिला  नागौर, राजस्थान, भारत
फ़ोन: +९११५८३ २४९४००
ई-मेल: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.

GPS  27.125428, 74.312109